बरेली : बरेली जंक्शन से आज चलेगी दक्षिण भारत के लिए ट्रेन जंक्शन से पहली बार शनिवार को दक्षिण भारत के लिए ट्रेन का संचालन किया जाएगा। फिलहाल, एक फेरे के लिए यह ट्रेन चलाई जाएगी, जो जंक्शन से तमिलनाडु स्थित ताम्बरम स्टेशन तक चलेगी। इलेक्शन स्पेशल की रेक जंक्शन पर खड़ी थी, जिसे खाली न भेजकर यात्री ट्रेन के तौर पर चलाया जा रहा है। स्टेशन अधीक्षक भानु प्रताप सिंह के अनुसार 04324 ट्रेन शनिवार को बरेली जंक्शन से देर रात 22:00 बजे रवाना होगी, जो कासगंज, हाथरस, मथुरा, आगरा कैंट, ग्वालियर, झांसी, बीना जंक्शन, भोपाल, इटारसी, नागपुर, बल्हारशाह, वारंगल, विजयवाड़ा, नेल्लूर, गुडूर, चेन्नई एग्मोर के रास्ते तीसरे दिन 15:00 बजे ताम्बरम स्टेशन पहुंचेगी। ट्रेन लगभग 41 घंटे में अपनी यात्रा पूरी करेगी। दरअसल, यह ट्रेन इलेक्शन स्पेशल बतौर आई थी, जो एक एलएचबी रेक है। ट्रेन को दक्षिण भारत के लिए वापस भेजा जाना था। मुख्यालय से से आदेश मिला था ट्रेन को समर स्पेशल के तौर पर चलाना है। ट्रेन पूरी तरह आरक्षित सुपरफास्ट स्पेशल है।
Menu