थाना कोतवाली नगर महोबा द्वारा मु0अ0सं0 158/2022 धारा 3(1) गैगेस्टर एक्ट थाना कबरई से सम्बन्धित अभियुक्त चेतराम पाल उर्फ चैतू पाल पुत्र भग्गू पाल, निवासी मकबरई थाना कबरई जिला महोबा द्वारा अपनी पत्नी गेंदारानी के नाम अवैध तरीके से अर्जित की गयी सम्पत्ति से क्रय किये दो मंजिला मकान मुहल्ला भटीपुरा थाना कोतवाली नगर महोबा अनुमानित कीमत 17,02,461/- लाख रुपये की संपत्ति का जब्तीकरण किया गया।
शासन द्वारा चिन्हित अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक महोबा श्रीमती अपर्णा गुप्ता के निर्देशन में थाना कबरई मे पंजीकृत मु0अ0सं0 158/2022 धारा 3(1) गैगेस्टर एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त गैंगलीडर 1. चेतराम पाल उर्फ चैतू पाल पुत्र भग्गू पाल महोबा द्वारा अपराध एवं समाज विरोधी क्रिया कलापों से अवैध धन अर्जित करके अपने व अपने परिवारीजनो के नाम अर्जित की सम्पत्ति का श्रीमान जिला अधिकारी महोबा के आदेश के क्रम में पुलिस/प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में मुहल्ला भटीपुरा कस्बा व थाना कोतवाली नगर जनपद स्थित अवैध भवन संख्या 70.82 वर्ग मीटर व 17.84 वर्ग मीटर जिसकी मूल्याकंन कीमत 17 लाख 02 हजार 461 रुपये की सम्पत्ति को कुर्क/जब्तीकरण की नियमानुसार कार्यवाही अन्तर्गत धारा 14(1) गैगेस्टर एक्ट के तहत की गई।
अभियुक्त का नाम पता-
चेतराम पाल उर्फ जैतू पाल पुत्र भग्गू पाल निवासी मकबरई थाना कबरई जिला महोबा
कुर्की करने वाली संयुक्त टीम का विवरण-
- प्रशासक श्री प्रमित सचान नायब तहसीलदार महोबा
- प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली नगर श्री नरेन्द्र प्रताप सिंह
- अपराध निरीक्षक श्री निर्मल कुमार बाजपेयी
- प्रभारी निरीक्षक श्री वीरेन्द्र प्रताप सिंह थाना कबरई मय पुलिस बल
- प्र0उ0नि0 निकिता शुक्ला
- कां0 मुकेश सिंह
- कां0 प्रवीण कुमार यादव