दहेज न मिलने पर ससुराल वालो ने विवाहिता पर इतने जुल्म किए की वह अधमरी हो गई। पीड़िता नैना गौड़ ने डीसीपी सेंट्रल को दिए शिकायती पत्र ने बताया की उसकी शादी गोलू गौड़ से 2014 में हुई थी।। प्रार्थिनी के आरोप के अनुशार पिता ने अपनी हैसियत के अनुसार दान-दहेज देकर विदा किया था।
विवाह के पश्चात् प्रार्थिनी व उसके पति के संसर्ग से एक पुत्री आषी गौड़ उम्र 08 वर्ष व एक पुत्र वेदान्श उम्र लगभग ढाई वर्ष पैदा हुये। शादी के बाद से ही प्रार्थिनी का पति गोलू गौड़, सास श्रीमती माया व देवर सनी गौड़ किसी न किसी बात को लेकर दहेज की मांग पूरी न करने का ताना देकर गाली-गलौज व मारपीट करते।
प्रार्थिनी के साथ आठ मई की शाम 4:00 बजे प्रार्थिनी का पति गोल गौड़ गाली-गलौज करते हुये जान से मारने की नीयत से प्रार्थिनी की गर्दन पर चाकू से वार कर दिया, जिसके कारण उसकी गर्दन कट गयी और खून बहने लगा।
गोलू के साथ मौजूद उनकी मां, भाई व चन्द्रनाथ सेठ ने भी मारपीट प्रार्थिनी के साथ की, जब प्रार्थिनी इन लोगों की मारपीट व गर्दन कट जाने के कारणं बेहोश हो गयी, तो यह सभी प्रार्थिनी को तुलसी हॉस्पिटल, सिविल लाइन, कानपुर नगर में भर्ती कराया।
जब प्रार्थिनी की स्थिति में सुधार आया, तो प्रार्थिनी को उक्त लोग चन्द्रनाथ के फ्लैट, जो उमा पार्वती इन्टीरियल पी०रोड, कानपुर नगर ले गये और चार दिनों तक बन्धक बनाकर रखा, ताकि प्रार्थिनी उन लोगों के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट न लिखा सके। प्रार्थिनी ने दिनांक 24/05/2024 को शिकायती प्रार्थना पत्र पुलिस आयुक्त महोदय, कानपुर नगर को दिया था लेकिन थाना सीसामऊ, कानपुर नगर द्वारा आज दिनांक तक उक्त लोगों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की गयी।
पीड़िता ने आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है।