संतकबीरनगर- पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक शशिशेखर सिंह के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी मेंहदावल राघवेन्द्र सिंह राठौर के पर्यवेक्षण में जनपद के प्रभारी निरीक्षक सर्विलांस सेल अजय सिंह एवं प्रभारी निरीक्षक साइबर क्राइम थाना आलोक सोनी के नेतृत्व में गठित टीम के द्वारा जनपद के भिन्न-भिन्न थाना क्षेत्रों से पीड़ितों के गुमशुदा हुए 111 मोबाइल एंड्राएड सेट भिन्न-भिन्न कम्पनियों के कीमत लगभग 16,08,300 रु0 के मोबाइल बरामद को किया गया ।
पुलिस अधीक्षक द्वारा गुमशुदा मोबाइलों के सम्बन्ध में समय-समय पर साइबर क्राइम थाना एवं सर्विलांस टीम को शत-प्रतिशत बरामदगी के लिए कड़े निर्देश दिये गये थे जिसके अनुपालन में निम्नलिखित मोबाइल को भिन्न- भिन्न स्थानो से बरामद किया गया।
चोरी,गुम हुए मोबाइल की शिकायत CEIR.GOV.IN बेवसाइट पर दर्ज करके IMEI ब्लाक,ट्रेस किया जा सकता है। शिकायत दर्ज करने के लिए मोबाइल धारक का आधार कार्ड, मोबाइल का बिल व सम्बन्धित थानों पर दर्ज गुमशुदगी की कापी व मोबाइल धारक का विवरण, गुम हुए मोबाइल के सिम नम्बर, IMEI नम्बर व मॉडल नम्बर की आवश्यकता होती है।मोबाइल को बरामद करने वाली पुलिस प्रभारी निरीक्षक सर्विलांस सेल अजय कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक साइबर क्राइम थाना आलोक सोनी उ0नि0 अमरनाथ यादव उ0नि0 रमेश यादव का0 रामप्रवेश मद्देशिया 6- का0 धीरेन्द्र कुमार प्रसाद 7- का0 सौरभ यादव 8- म0का0 अमृता सिंह 9- क0आ0 रिंकी सिंह 10- म0का0 सविता गुप्ता साइबर क्राइम थाना संतकबीरनगर 11- क0आ0 अजीत सिंह यादव 12- हे0का0 रामललित प्रसाद 13-का0 ज्ञान प्रकाश सिंह 14- का0 अमरजीत मौर्य सर्विलांस सेल संतकबीरनगर 15- क0आ0 धीरज उपाध्याय थाना धनघटा 16-क0आ0 विवेक सिंह थाना महुली 17-क0आ0 अनिल सरोज थाना बखिरा 18- का0 नीतीश कुमार सर्विलांस सेल ।द्वारा बरामद किया गया।