बरेली /फतेहगंज पश्चिमी : चोरों ने एक ही रात पांच घरों से नकदी, जेवर समेत अन्य किमती सामान समेट ले गए । हैरानी की बात है कि किसी भी घर में परिवार के लोगों को इसकी भनक तक नहीं लगी। सभी को सुबह ही चोरी का पता चला। फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के गांव टिटौली में मंगलवार रात पांच घरों में अलग -अलग समय चोरी हुई। बदमाशों ने लाखों रुपये के जेवरात और नकदी लेकर फरार हो गए।एक पीड़ित असरफ बच्चों के साथ रिश्तेदारी में गया था। घर बन्द था। चोर खिड़की के रास्ते घर मे घुसे और कमरे में रखा सन्दूक व अलमारी में रखे डेढ़ लाख रुपये नगद और 6 तोला सोना चुरा ले गए। सुबह जब वह वापस घर लौटा तो उसे चोरी की जानकारी हुई।
गांव के ही लालशाह के घर में घुसे चोरों ने पूर घर को खंगाला, क्योंकि परिवार वाले बाहर सो रहे थे। उसकी बेटी ससुराल से घर आई हुई थी, उसकी 1 सोने की अंगूठी 1 टॉप 4 जोड़ी जेबरी 1 हाथ मे पहने टम्टा 5 हजार नगद रुपये कपड़ो से भरा बैग चुरा ले गये। चोरों ने गांव के ही आरिफ शाह के घर के पीछे लगे लिप्टिस के पेड़ पर चढ़कर छत पर लगा बल्ब हटा दिया और पीछे से नकब लगाकर जेवर और 10 हजार रुपये नगद चुरा ले गये। आरिफ की पत्नी मायके गई हुई थी।बाकी सभी लोग गर्मी की बजह से बहार सो रहे थे।कमरे में ताला पड़ा हुआ था। इसी तरह यासीन के घर के पीछे से नकब लगाकर घर में घुसे चोरों ने सारा कीमती सामान समेट लिया । यहां तक कि बाल्टी में भरे चावल को भी उठा ले गए । घर पर सिर्फ महिलाएं थी। इसी गांव मे नन्हे लाल गंगवार के घर में भी चोरों ने नकब लगा दिया। तब तक सामने रहे रहे प्रधान का नाती सुमित जाग गया। उसे देखकर वह लोग भाग गए। नहीं तो उनके घर का भी सारा सामान चोरी हो जाता।
ग्रामीणों ने बताया कि दो दिन पहले गांव के ही शराफत के घर में टीन उठाकर घुस गए लेकिन कमरे में कुछ नही था।तो उनके हाथ कुछ नही लगा और चले गए। सराफत अपने बच्चो के साथ जयपुर में कार चोबी का काम करते है। उनकी मां और बेटी घर अकेली रहती है।वह घर के बाहर सो रही थी। पीड़ितों ने सुबह घटना की जानकारी हुई, जिसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई। पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण कर गांव में लगे सीसीटीवी कैमरों में को देखा है उसमें कुछ संदिग्ध कैद हो गए है, जिनकी फुटैज लेकर पुलिस जांच कर रही है।पुलिस ने पीड़ितों को शीघ्र ही घटना का खुलासा करने का आश्वासन दिया है।