मिल्कीपुर/अयोध्या : भोर में आंधी आने के बाद क्षेत्र में बिजली सप्लाई बाधित हो गई है। मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र के अधिकांश हिस्सों में रहने वाले लोगों को बिजली नहीं मिल पा रही है। बुधवार देर रात के बाद दूसरे पहर में तेज हवाएं चलने लगीं और तभी से बिजली सप्लाई बंद कर दी गई। लोगों ने बताया कि विद्युत उपकेन्द्र हैरिंग्टनगंज, मिल्कीपुर, कुमारगंज, खड़भड़िया सहित आधे दर्जन विद्युत वितरण केंद्र से मिलने वाली बिजली सप्लाई बंद है, जिसकी वजह से लोगों को काफी दिक्कतें आ रही हैं। क्षेत्र की लगभग सात लाख की आबादी में बिजली सप्लाई बाधित हो गई है। कुमारगंज मेन लाइन पर भी फाल्ट हुआ है। इसके अलावा कई जगह ग्रामीण क्षेत्रों की लाइनें क्षतिग्रस्त हुई हैं। उपभोक्ताओं ने बताया कि बिजली विभाग की उदासीनता के चलते फाल्ट ठीक करने में समय लग रहा है। लोगों ने बताया कि बिजली के अभाव में सारे बिजली संयंत्र बंद हो चुके हैं। घरों पर रखी पानी की टंकियां खाली हो चुकी हैं। इन्वर्टर बंद हो गए हैं। तेज धूप के साथ गर्मी बढ़ गई है। हालांकि बिजली विभाग के अधिकारियों का दावा है कि फाल्ट ठीक किए जा रहे हैं। जल्दी ही बिजली सप्लाई बहाल कर दी जाएगी।
Menu