यूपी के सीतापुर में नकाबपोश बदमाशों ने पुलिस को चुनौती देते हुए एसबीआई की एटीएम मशीन उखाड़ कर अपने साथ ले जाने की वारदात को अंजाम दिया है।
जानकारी के अनुसार लहरपुर तंबौर मार्ग पर स्थित ग्राम गौरिया प्रहलादपुर में भारतीय स्टेट बैंक का शाखा के बाहर लगा स्टेट बैंक का एटीएम के शटर का ताला तोड़कर अज्ञात बदमाशों अपने साथ उखाड़ कर रफूचक्कर हो गये।
बताया जा रहा है कि आधा दर्जन नकाबपोश बदमाशों ने किसी अज्ञात वाहन से किसी पट्टे के सहारे खींचकर जड़ से उखाड़कर अपने साथ लेकर फरार हो गए।
सुबह जब लोग नमाज पढ़ने के लिए सड़कों पर निकले तो लोगों को एटीएम चोरी की वारदात की जानकारी हुई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। हालांकि एटीएम में कैश कितना है अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नही हो सकी है।