फर्रुखाबाद । फतेहगढ़ राजपूत रेजीमेंट में कसम परेड 928 जवानों में 31 सप्ताह के कड़े ट्रेनिंग के उपरांत 928 अग्नि वीर 3 जून 2024 को गौरव शाली राजपूत परिवार का हिस्सा बने करिअप्पा कंपलेक्स में आयोजित इस शानदार परेड का निरीक्षण ब्रिगेडियर हरविंदर सिंह सिद्धू सेवा मेडल कमांड राजपूत रेजीमेंट सेंटर द्वारा किया गया जिसमें रिपोर्टर्स द्वारा पूरे उत्सव जोश और उमंग के साथ इस परेड को संपन्न किया गया।
जिसमें साक्षी उनके अभिभावक भी बने और उनका अपने बच्चों को भारतीय सेना की वर्दी में देखने का संपन्न पूरा हुआ अब यह सभी अग्निवीर मत भूमि की सेवा में अपना सर्वोच्च निछावर करने के लिए तत्पर है पिछले 21 सप्ताह के दौरान कर्तव्य संपन्न और बलिदान के मूल्य पर आधारित ट्रेनिंग प्राप्त करने के बाद अब यह अग्नि वीर भारतीय सेना और राजपूत की अलग-अलग बटालियन में अपनी सेवा देने के लिए तैयार हैं अग्नि वीर स्क्रूट लक्ष्य गुर्जर को उनके ओवर ऑल बेस्ट प्रदर्शन के लिए बेस्ट अग्नि वीर मेडल में सम्मिलित किया गयाl
जबकि नौशेरा कंपनी को इंटर कंपनी चैंपियनशिप में प्रथम घोषित किया गया
कामदंत राजपूत रेजीमेंट सेंटर ने इन सभी अग्नि वीरों को बधाई दी और उन्हें राष्ट्र निर्माण के पथ पर एकजुट होने के लिए प्रेरित किया
और कहा राजपूत परिवार का हिस्सा बना बड़े ही सौभाग्य की बात है और ट्रेनिंग के दौरान जो सिखलाई मिली है उस राष्ट्र हित में लाने का समय आ चुका है साथ ही साथ उन्होंने आगामी चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए निरंतर प्रयासरत रहने के लिए भी सभी अग्निवीर को बधाई अग्नि वीर जवानों के घरों से माता-पिता भाई बहन कसम परेड में शामिल हुए अन्य राज्यों से भी लोग शामिल हुए
समीउल्लाह खान ब्यूरो चीफ फर्रुखाबाद उत्तर प्रदेश