जयपुर : राजस्थान में लोकसभा चुनाव में जयपुर शहर सीट पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उम्मीदवार मंजू शर्मा ने तीन लाख 31 हजार से अधिक मतों जीत हासिल की। मंजू शर्मा ने अपने निकत्तम प्रतिद्वंद्वी एवं कांग्रेस उम्मीदवार प्रताप सिंह खाचरियावास को तीन लाख 31 हजार 767 मतों से चुनाव हराया।मंजू शर्मा को आठ लाख 86 हजार 850 मत मिले जबकि खाचरियावास ने पांच लाख 55 हजार 83 मत हासिल किए। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के राजेश तंवर को 3461 मत मिले जबकि दस हजार 428 मत नोटा में गये।
Menu