Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के सतना जिले में एक कार पलटने से उसमें सवार चार लोगों की मौत हो गई और दो घायल हो गए। Police ने सोमवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना रविवार देर रात रामपुर बाघेलान थाना क्षेत्र के सतना-रीवा मार्ग पर मनकारी गांव के पास हुई। नगर पुलिस अधीक्षक महेंद्र सिंह ने बताया कि कार चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया, जिसके बाद मनकारी मोड़ पर वाहन पलट गया। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान शिबू तिवारी, शिव पांडे, नितिन और शानू खान के रूप में हुई हैअधिकारी ने बताया कि सतना जिला अस्पताल में प्रारंभिक उपचार के बाद दो घायलों को रीवा Referकर दिया गया। पुलिस ने बताया कि सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे।
Menu