Madhya Pradesh News :जबलपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना के बेटे अनमोल सक्सेना की असमय निधन हो गई है। कलेक्टर सक्सेना के 23 वर्षीय बेटे अनमोल दिल्ली में पढ़ाई कर रहे थे जहां उनका निधन हुआ है। घटना की सूचना के बाद अनमोल का पार्थिव शरीर Jabalpurलाया जा रहा है जहां अंतिम संस्कार किया जाएगा। बताया जाता है कि अमोल की कल तबियत खराब हो गई थी और उसके बाद आज उनका निधन हो गया है। अभी मृत्यु का वास्तविक कारण पता नहीं चल पाया है। पोस्टमार्टम Report में मौत की वजह का खुलासा होगा।Delhiमें अनमोल सक्सेना फिल्म स्टडीज का कोर्स कर रहे थे। कलेक्टर दीपक सक्सेना दिल्ली पहुंच गए हैं। दुख की इस घड़ी में ईश्वर से प्रार्थना है कि सक्सेना परिवार को यह वज्रपात सहने की ताकत दें।
Menu