लखनऊ : तहजीब के शहर लखनऊ में इंसानियत को शर्मसार करने वाली एक तस्वीर सामने आई है। मजदूरी के बाद थकान की नींद सो रहे मजदूर के मुंह पर एक व्यक्ति पहले टॉयलेट करता है और विरोध करने पर उसे चप्पलों से पीटता है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल, ये घटना तहजीब के शहर लखनऊ के दुबग्गा में स्थित छन्दोईया खेड़ा की है। जहां संजू मौर्य के नाम के एक युवक ने थकान की नींद में सो रहे गरीब मजदूर के मुंह पर पहले टॉयलेट करता है और विरोध करने पर उसे चप्पलों से पीटता है। हालांकि पुलिस ने आरोपी संजू मौर्य को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि आरोपी संजू मौर्य और पीड़ित मजदूर राजकुमार रावत दोनों परिचित हैं। दोनों साथ में गिट्टी तोड़ने का काम करते हैं। रविवार दोपहर दोनों ने काम करने के बाद पहले शराब पी और छन्दोईया खेड़ा स्थित एक खाली जमीन पर लेट गए। थोड़ी देर बाद आरोपी संजू ने अपने साथी को आवाज लगाई। लेकिन जब सो रहा साथी नहीं जगा तो उसने उसके मुँह पर टॉयलेट करना शुरू कर दिया। साथ ही इस शर्मनाक घटना का वीडियो भी बनाया। इसके बाद ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं पीड़ित राजकुमार रावत की पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी संजू उर्फ संजय मौर्य को गिरफ्तार कर लिया है।
Menu