Chhattisgarh News। देश में लोकसभा चुनाव के नतीजे बस आने ही वाले हैं. चुनाव के नतीजे पूर्व तमाम मीडिया में एग्जिट पोल आ गई है. एग्जिट पोल exit poll को लेकर सभी पार्टी की राय अलग-अलग रही है. जहां एग्जिट पोल में भाजपा को पूर्ण बहुमत से सरकार बनाते हुए बताया जा रहा है वहीं कांग्रेस पार्टी द्वारा इसे गोदी मीडिया का पोल कहा जा रहा है. राहुल गांधी ने इसे मीडिया का पोल बताया है. राहुल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी congress party 295+ सीट पर चुनाव जीतेगी.
इसी एग्जिट पोल के बीच कांग्रेस पार्टी congress party के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक अरुण वोरा arun vora ने बयान देते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ने पूरी ताकत से लोकसभा चुनाव Lok Sabha Elections लड़ा है और सकारात्मक परिणाम को लेकर आश्वस्त हैं. अरुण वोरा ने कहा कि लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन को 295 से अधिक सीटें मिलेंगी और उन्होंने कहा कि वास्तविक नतीजे सामने आने पर ये सभी एग्जिट पोल गलत साबित होंगे. वोरा ने कहा देश राहुल गांधी को प्रधानमंत्री पद के रूप में देखना चाहता हैं.
वोरा ने भाजपा पर तीखा हमला करते हुए कहा कि पिछले 10 वर्षो में महंगाई, बेरोजगारी व भ्रष्टाचार तीन ऐसे मुद्दे हैं जिन पर केंद्र सरकार पूरी तरह से विफल है। आंकड़ों के लिहाज से देखा जाए तो पिछले 10 वर्षों में जरूरतमंद वस्तुओं की कीमतों का ग्राफ 72 प्रतिशत बढ़ा है। घरों में रोजाना प्रयोग होने वाली चीजों की दर में 40 प्रतिशत बढ़ौतरी हुई है। इसके लिए न तो केंद्र सरकार के पास कोई नीति है और न ही कोई विजन है।
देश में महंगाई और बेरोजगारी चरम सीमा पार कर गई है। गरीब जनता और युवा वर्ग परेशान है। वोरा ने कहा भाजपा सरकार की गलत नीतियों के कारण छोटे व्यवसाईयों का व्यापार प्रभावित हुआ है, वह भी काफी परेशान रहते हैं। लेकिन मोदी सरकार को गरीबों और छोटे व्यवसायों की समस्या से कोई लेना देना नहीं। सरकार पूंजीपतियों की सेवा में लगी हुई है। देश की जनता ने परिवर्तन का निर्णय लिया है। और देश में कांग्रेस गठबंधन की सरकार बनना निश्चित है.