जनपदीय स्वॉट एवं थाना पनवाड़ी की संयुक्त पुलिस टीम ने नकली नोटों के गोरखधंधे का किया पर्दाफाश, नकली नोटों के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 15 लाख रुपये से अधिक के नकली नोटों सहित नोट छापने का प्रिंटर, पेपर, इंक, 03 अदद मोबाइल व अपाचे बाइक बरामद-
पुलिस अधीक्षक महोबा अपर्णा गुप्ता के निर्देशन में जनपद महोबा में अपराध की रोकथाम हेतु जनपदीय पुलिस टीम द्वारा अपराधियों का चिन्हाकन कर उनके क्रियाकलापों पर पैनी नजर रखते हुए अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे सघन चेकिंग एवं गिरफ्तारी अभियान के अनुपालन में दिनांक 30/31.05.2024 को अपर पुलिस अधीक्षक सत्यम व क्षेत्राधिकारी कुलपहाड हर्षिता गंगवार के निकट पर्यवेक्षण में गठित की गयी जनपदीय स्वॉट प्रभारी उ0नि0 रविकुमार सिंह एवं थाना पनवाड़ी प्रभारी निरीक्षक मनीष कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में गठित संयुक्त पुलिस टीम ने थाना पनवाड़ी क्षेत्रअन्तर्गत एकता ढाबा के पास मुख्य सड़क मार्ग बहद ग्राम पनवाड़ी के पास से 01 नफर अभियुक्त 1.अंकुर कुमार बिन्द पुत्र रामकृत उम्र 31 वर्ष निवासी ग्राम हाटा थाना मुहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर को हिरासत में लिया।
इस दौरान अभियुक्त के कब्जे से कब्जे से 15 लाख रुपये से अधिक के नकली नोटों सहित नोट छापने का प्रिंटर, पेपर, इंक, 03 अदद मोबाइल व अपाचे बाइक को बरामद किया गया है,
गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अभियुक्त अंकुर कुमार बिन्द उपरोक्त के विरूद्ध थाना पनवाड़ी में मु0अ0सं0 123/2024 धारा 420/489A/489B/489C/489D/489E भादवि का अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष पेशी हेतु भेजा गया है।
गिरफ्तार अभियुक्त एवं पंजीकृत अपराध विवरण-
अभियुक्त अंकुर कुमार बिन्द पुत्र रामकृत उम्र 31 वर्ष निवासी ग्राम हाटा थाना मुहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर थाना पनवाड़ी में पंजीकृत मु0अ0सं0 123/2024 धारा 420/489A/489B/489C/489D/489E भादवि।
बरामदगी –
कूट रचित भारतीय जाली मुद्रा 15 लाख 61 हजार 800/- रुपये ( 500 रूपये के 983 नोट व 200 रूपये के 4506 नोट व 100 रूपये के 1691 नोट) व तीन अदद मोबाइल फोन व एक अदद टी0वी0एस0 अपाचे मोटर साइकिल व 6200 रूपया भारतीय मुद्रा ( 200 रूपये 11 नोट व 100 रूयपे के 40 नोट) व 01 अदद कलर प्रिंटर EPSON कम्पनी व 04 अदद खाली स्याही के बाटल व 3 अदद कैंची व 1 अदद रोल सेलो टेप व 52 पेज पर दोनों तरफ प्रिंट किये हुये 200 रूपये के नोट जिसमें प्रत्येक पेज पर 4 नोट प्रिंट है व 145 पेज पर दोनों तरफ प्रिंट किये हुये 100 के नोट जिसमें प्रत्येक पेज पर 4 नोट प्रिंट है व 21 पेज पर एक तरफ से प्रिंट 100 रूपये के नोट की प्रति व 8 पेज पर एक तरफ से प्रिंट 200 रूपये के नोट की प्रति व एक अदद नीले रंग का पिट्ठू बैग व नोट काटने के बाद बचे हुये कतरन।
- ध्यातव्य है कि अभियुक्त अंकुर उपरोक्त काफी समय से महोबा लौड़ी तिगेला के पास किराये का मकान में रह रहा था और यूट्यूब के माध्यम से नकली नोट बनाना सीखकर कूटरचित भारतीय जाली नोट तैयार किया था जिसे मार्केट में खफत करने के लिये निकला था जिसे उक्त पुलिस टीम ने दौराने चेकिंग पकड़ लिया। अभियुक्त की निशानदेही पर किराये के मकान से भी बरामदगी की गयी है।
गिरफ्तार करने वाली संयुक्त पुलिस टीम –
- थाना पनवाड़ी पुलिस टीम का विवरण-
- SHO पनवाड़ी श्री मनीष कुमार पाण्डेय
- उ0नि0 संजय सिंह
- कां. पवन कुमार
- कां. प्रमोद कुमार
- कां अंकित सिंह
- स्वाट एवं सर्विलांश टीम का विवरण-
- उ0नि0 रवि कुमार सिंह
- उ0नि0 विवेक कुमार
- हे0का0 भूपेन्द्र सिंह
- का0 रंजीत
5. का0 निर्भय