बिजनौर : 30 मई को मनाया जाने वाले हिंदी पत्रकारिता दिवस देश प्रदेश जनपद तहसील और नगरों में पत्रकारों ने उत्साह के साथ मनाया जिलास्तरीय बिजनौर के मुख्यालय पर प्रेस क्लब बिजनौर ने जोरदार प्रोग्राम किया
आदर्श प्रेस अफजलगढ़ में शानदार प्रोग्राम हुआ जिसमें मुख्य अतिथि डॉक्टर चंद्रमणि संपादक बिजनौर टाइम्स, चिंगारी प्रोग्राम के अध्यक्ष पूर्व विधायक शेख सुलेमान मेहमान खास मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष उत्तराखंड मुफ्ती शमून कासमी और संचालक इरशाद धामपुर रहे। संयोजक आदर्श प्रेस क्लब अध्यक्ष जुझारू कर्मठ उत्साहित वरिष्ठ पत्रकार साथी एस एम असलम के शानदार आयोजन में आने वाले सभी अतिथियों का सम्मान व आभार व्यक्त किया गया।
शाम शेरकोट खो बैराज स्थित डाक बंगले पर स्थानीय पत्रकारों द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि थाना अध्यक्ष धीरज सिंह ने कहा कि पत्रकारों को अपनी कलम का सदुपयोग करना चाहिए तथा अपने कलम को समाज हित में चलाना चाहिए पत्रकार समाज का आईना होते हैं तथा उन्हें बुरे कार्यों से बचना चाहिए।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए अनीस खान पण्डित कृष्ण कुमार शर्मा अबरार अहमद शमीम अहमद सोहेल इदरीसी मेहताब अजीम आदि ने हिंदी पत्रकारिता दिवस पर प्रकाश डाला अपनी कलम को समाज हित में धार देते हुए आपसी एकता को मजबूत करने पर बल दिया ।
कार्यक्रम में विपिन कर्णवाल, शकाकत भारती, अरमान सैफी, , रणजीत सिंह दारा, अदनान राइन, सोनू चौहान, सोहेल इदरीसी, सज्जाद सिद्दिकी, डॉक्टर शाहनवाज, डॉक्टर नईमुद्दीन, धर्मवीर चौहान, मोहम्मद हाशिम, गुफरान राजा, सैफ मंसूरी, शानू जैदी, प्रदीप यादव, अमिष रस्तोगी खालिद खान, इंतजार मंसूरी, सलीम पेंटर, मेहताब अजीम, शादान आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम के संयोजक शकाफत भारती अरमान सैफी व सलीम पेंटर ने सभी पत्रकार बंधुओ का सम्मान किया फूल मलाऐं पहनाई गई और शील्ड देकर उनसे अपेक्षाएं की है की सभी पत्रकार साथी निष्पक्ष, समाज सुधारक व सच्ची खबरों का प्रसार करेंगे और गरीब मजलूमों की आवाज उठाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देंगे।
प्रोग्राम की अध्यक्षता कर रहे विपिन कुमार कंडवाल और संचालक शफकत भारती ने सभी का शुक्रिया अदा किया। ऑल इंडिया मीडिया क्लब के चेयरमैन डॉ,एम,क्यू,मालिक ने चौथे स्तंभ की गरिमा को ध्यान में में रखते हुए साफ़ सुथरी पत्रकारिता करने की अपील की और हिंदी पत्रकारिता दिवस के शुभ अवसर पर तमाम पत्रकार बंधुओं को मुबारकबाद पेश की है।