बेहट (सहारनपुर)
कोतवाली बेहट इलाके के कलसिया – छुटमलपुर मार्ग पर अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई जबकि तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल भिजवाया जबकि दोनों शवो को कब्जे में ले लिया गया है। खबर मिलते ही मृतकों के परिजन मौके पर पहुंचे और कोई भी कानूनी कार्यवाही करने से इंकार कर दिया।
जिसके बाद पुलिस ने पंचनामा भर शवों को परिजनों को सौंप दिया।
हादसे के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।