डॉ एम क्यू मलिक विशेष संवाददाता की रिपोर्ट ।
बिजनौर में हुआ दर्दनाक एक्सीडेंट दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में तीन लोग हुए गंभीर रूप से घायल एक की हालत नाजुक कराया गया अस्पताल में भर्ती मौके पर लगा जाम बाइक हो गई चकनाचूर।
मामला नहटौर क्षेत्र के धामपुर रोड स्तिथ पृथ्वीराज पुलिस चौकी के पास का है। बताया जा रहा है कि धामपुर के मोहल्ला बंदूकचयान निवासी नूर मोहम्मद और इस्तकार अपनी बाइक से नहटौर की तरफ धामपुर जा रहे थे।
इस दौरान दूसरा बाइक चालक धामपुर की तरफ से आ रहा था इस बिच जैसे ही इनकी बाइक पृथ्वीराज पुलिस चौकी के पास पहुंची तो धामपुर की तरफ से आ रहे बाइक चालक के जंप पर ब्रेक लेने पर बाइक अनियंत्रित होकर सामने से आ रही दूसरी बाइक से टकरा गई।
टक्कर इतनी भयंकर हुई की बाइक चालक मौके पर ही बेहोश हो गया जबकि इस्तकार और नूर मोहम्मद घायल हो कर सड़क पर गिर गए बता दे की बेहोश हुए लड़के की बाइक का चुरा चुरा हो गया बेहोश हुए लड़के की अभी तक पहचान नहीं हो पाई ।
उधर मौके से गुजर रहे बिजनौर क्राइम न्यूज चैनल के चीफ सुहैल इदरीसी वरिष्ठ पत्रकार शाहनवाज़ नदीम अहमद शाहदाब अहमद ने अपनी कार रोक कर घायलों को एंबुलेंस की मदद से आनन – फानन मे अस्पताल में भर्ती करवाया तथा उनके परिजनों को सड़क हादसे की सूचना दी गई ।
बताया जा रहा है कि इस्तकार और नूर मोहम्मद की हालत खतरे से बाहर है जबकि दूसरे बाइक चालक के सिर में गुम चोट होने की वजह से अस्पताल में भर्ती है।