मेरठ
आपूर्ति में लापरवाही बरतने वाले चार एक्सईएन पर पश्चिमांचल एमडी ने की बड़ी कार्रवाई, चारो को निलंबित किया।
निलंबित अधिशासी अभियंताओं में एक्सईएन मनोज अग्रवाल विद्युत वितरण खण्ड-5 मेरठ एक्सीएन महेश विश्वकर्मा विद्युत वितरण खण्ड मवाना द्वितीय मेरठ, एक्सईएन कृष्णपाल वि.वि.ख द्वितीय।
बड़ौत बागपत व एक्सईएन सुशील पांडेय वि वि ख चंदौसी को निलंबित किया गया है।