राजकोट अग्निकांड में गेमिंग जोन के मालिक प्रकाश हिरन की भी जलकर हुई थी मौत, मां के DNA से मैच हुआ सैंपल
_राजकोट टीआरपी गेम जोन के मालिक प्रकाश हिरन की आग में जलकर मौत हुई है। गेम जोन से लिए हुए अवशेष का DNA सैंपल प्रकाश की मां से मैच हो गया है। प्रकाश इस गेमिंग जोन के को-ऑनर थे।