लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 की मतगणना जनपद महोबा में आगामी 04 जून 2024 को होना सुनिश्चित है जिसके लिये मतगणना स्थल राजकीय पॉलीटेक्निक, महोबा में स्ट्रांगरुम बनाया गया है। ग्रीष्मऋतु के दृष्टिगत अग्निसुरक्षा से बचाव हेतु पुलिस अधीक्षक महोबा श्रीमती अपर्णा गुप्ता के निर्देशन पर आज दिनांक 28.05.2024 को राजकीय पॉलीटेक्निक कालेज महोबा में प्रभारी अग्निशमन श्री देवेश तिवारी के नेतृत्व में अग्निशमन टीम महोबा द्वारा स्ट्रॉंगरूम का फायर ऑडिट किया गया है, इस दौरान वहाँ लगे अग्निशमन उपकरणों को चेक किया गया एवं अग्निशमन सुरक्षा में लगा फायर टेण्डर एवं मौजूद कर्मचारियों को उचित दिशा निर्देश दिये गये हैं।
इसी क्रम में ग्रीष्म ऋतु के दृष्टिगत अग्नि से सम्बन्धित होने वाली विभिन्न दुर्घटनाओं में प्रभावी नियंत्रण के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक महोबा के निर्देशन पर अग्निशमन टीम महोबा द्वारा जनपद में अवस्थित ज़िला महिला अस्पताल, लाइब्रेरी एवं होटल इत्यादि का अग्निशमन सुरक्षा की दृष्टि से निरीक्षण किया गया वहाँ लगे अग्निशमन उपकरणों को चेक किया गया उन उपकरणों को सदैव क्रियाशील रखने हेतु संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये, इस दौरान आग बुझाने के विभिन्न तरीकों को मॉकड्रिल के माध्यम से बताया गया एवं सभी को अग्निसुरक्षा से बचाव हेतु जागरुक करते हुए जागरुकता पम्पलेट्स का वितरण किया गया।