मेरठ से समाजवादी पार्टी विधायक रफीक अंसारी बाराबंकी से हुए गिरफ्तार भेजा जेल मेरठ के सपा विधायक रफीक अंसारी बाराबंकी से गिरफ्तार हुए। साल-1995 में कोई मुकदमा दर्ज हुआ था। कोर्ट से NBW जारी था। हाईकोर्ट ने विधायक को गिरफ्तार कर पेश करने का आदेश दिया था। समाजवादी पार्टी के विधायक को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है।
एमएलए की यह गिरफ्तारी उस समय बाराबंकी में की गई है जब विधायक लखनऊ से मेरठ लौट रहे थे। समाजवादी पार्टी के शहर विधायक रफीक अंसारी को लखनऊ से मेरठ लौटते समय बाराबंकी में घेराबंदी करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया है।
अरेस्ट किए गए विधायक रफीक अंसारी हाईकोर्ट द्वारा गैर जमानती वारंट जारी किए जाने के बाद भी अदालत के सम्मुख पेश नहीं हो रहे थे। अदालत द्वारा लगातार नोटिस दिए जाने के बाद पुलिस ने आखिरकार विधायक को गिरफ्तार कर लिया।