वृद्ध महिला की हत्या कर दोनों पैर काटे जाने की जताई जा रही आशंका,
पिछले 20 मई से घर नही आई थी वृद्ध महिला
6 दिनों से लापता वृद्ध महिला की परिजन कर रहे थे तलाश,
महिला का पैर कटा हुआ शव स्थानीय लोगों ने देख पुलिस को दी सूचना,
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा,
मौके पर डॉग स्क्वायड फॉरेंसिक टीम में पुलिस बल मौजूद,
सुमेरपुर थाना क्षेत्र के विदोखर पुरई गांव के अमृत सरोवर तालाब का मामला।
बाइट:–वृद्ध महिला का पुत्र,मदन