जालौन से है जहाँ दो बीवियों को छोड़कर तीसरी शादी करने गए युवक को दोनों पत्नियों ने घेरा और पुलिस से की शिकायत ।
बतादेकि की मामला एट थाना क्षेत्र का है जहां पर एक व्यक्ति की दो पत्नियों ने अपने पति जितेन्द्र गौतम पर तीसरी शादी करने का आरोप लगाया है
और प्रशासन से शिकायत की है जिसमे पहली पत्नी ने कहा की मेरे पति ने मुझसे 2014 में हिन्दू रीति रिवाज के तहत शादी की थी जिसमें हम विवाह के बाद अपनी ससुराल में अपने दो बच्चों के साथ रहते थे कि 14 फरवरी 2021 को हमारे पति ने दूसरी शादी पूजा नामक लड़की से हमीरपुर के विगनी गाँव में कर ली।
जिसमें हमारे मायके वालों और ससुराल वालों के बीच काफी कहा सुनी हुई , बाद में हम लोगों ने समझौता कर लिया, पर इससे भी हमरे पति का दिल नही भरा और उसने फिर तीसरी शादी का मन बना लिया ।
और आज वह तीसरी बारात ले जाने की तैयारी कर रहा था तो उसको हम दोनों महिलाओं ने रुकवा दिया पर हम लोग अपने पति की तीसरी शादी नही होने देगे इसके लिये हमने अधिकारियों से गुहार लगाई है।