और जगह जगह खुले कैफों की जांच व प्रतिबन्ध की मांग की
(सहारनपुर)
छात्रा मानवी की गला रेत कर हुई हत्या का मुकदमा फास्ट ट्रेक में चलाकर जल्द से जल्द फांसी देने और जगह जगह खुले कैफों की जांच व प्रतिबन्ध की मांग को लेकर छात्रों ने कोतवाली पर पहुंचकर प्रदशर्न किया और कोतवाल को ज्ञापन सौंपकर कायर्वाही की मांग की।
मानवी के हत्यारों को तुरन्त फांसी देने की मांग को लेकर सैकडों की संख्या में छात्रों व ग्रामीणों ने शिवचौक पहुंचकर धरना प्रदशर्न किया।
इसके बाद प्रदर्शन कारी हाथ में बैनर लेकर सांसद प्रदीप चैधरी के पुत्र अंशुमन चौधरी व जिपंस सुशील कम्हेडा व मृतका के भाई मोहित आदि के साथ कोतवाली रवाना हुए। कोतवाली प्रभारी एचएन सिंह को दिए ज्ञापन में युवाओं ने कहा है कि जिस प्रकार मानवी की गला रेत कर हत्या की गई है। उसी प्रकार दुष्ट हत्यारे को फास्ट ट्रैक कोर्ट द्वारा तत्काल फांसी की सजा दी जाए ।
और उसे सावर्जनिक रुप से फांसी पर लटकाया जायें। उन्होंने कहा कि नगर में खुले अधिकांश कैफों में खुलेआम लडके लडकियां अश्लील बातें करते दिखाई देते है। जिसका समाज में एक गलत संदेश जा रहा है।
ज्ञापन में कैफों का औचक निरीक्षण कर अश्लीलता रुकवाने की मांग की गई। सांसद पुत्र अंशुमान चौधरी, मोहित चौधरी, अभिषेक शर्मा आदि ने कोतवाली प्रभारी एचएन सिंह को हत्यारे को जल्द से जल्द कडी से कडी सजा दिलाने की बात कहकर इन्हें शांत किया।