लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बिजली की कटौती और कम वोल्टेज की समस्या ने लोगों की परेशानी को बढ़ा दिया है। जहां एक ओर भीषण गर्मी में पारा बढ़ रहा है वहीं बिजली की आंखमिचौली ने लोगों का पारा बढ़ाना शुरू कर दिया है। बढ़ती गर्मी के बीच रायबरेली रोड स्थित उतरेठिया और आसपास के इलाकों में शुक्रवार शाम से ही बिजली कटौती और कम वोल्टेज के चलते लोगों का रहना बेहाल हो गया। ऐसे में स्थानीय निवासियों में आक्रोश बढ़ गया।

इसके बाद रात 12 बजे शहीद पथ के पास लखनऊ-रायबरेली हाईवे पर लोगों में जमकर प्रदर्शन किया और पूरा हाईवे जाम कर दिया। इस दौरान लोगों ने बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। साथ ही हाईवे पर लोगों के हंगामे के वजह से ट्रक और अन्य वाहनों की लंबी कतार लग गई। वहीं इससे पहले स्थानीय लोग जब डॉ अंबेडकर भीमराव आंबेडकर यूनिवर्सिटी उपकेंद्र पर अपनी शिकायत लेकर पहुंचे तो वहां के कर्मचारी लोगों की शिकायत सुनने की बजाय वहां से भाग निकले। ऐसे में भीषण गर्मी और बिजली कटौती से नाराज लोगों ने लखनऊ-रायबरेली हाईवे पर जमकर हंगामा काटा।

इस दौरान लोगों ने जा रहे वाहनों को रोककर रोड जाम कर दिया। इसकी वजह से सड़क पर ट्रक और अन्य वाहनों की लंबी कतार लग गई। वहीं मामले की सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पुलिस प्रशासन भी पहुंच गया। पुलिस ने आक्रोशित लोगों को काफी समझाने का प्रयास किया। लेकिन बिजली कटौती से परेशान लोग सुनने को तैयार नहीं हुए।

इस दौरान पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच काफी नोक झोंक भी देखने को मिली। बता दें कि भीषण गर्मी में राजधानी का तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। ऐसे में लखनऊ वाले भीषण गर्मी से तो परेशान है ही साथ में बिजली कटौती ने उन्हें और परेशान कर दिया है। दरअसल, बढ़ती गर्मी के साथ उत्तर प्रदेश में बिजली का लोड बढ़ रहा है। प्रदेश में सबसे ज्यादा बिजली की खपत नोएडा में तो वहीं दूसरे नंबर पर राजधानी लखनऊमें बिजली की खपत सबसे ज्यादा है। इसकी वजह से लखनऊ के कई इलाकों में ट्रिपिंग, ट्रांसफार्मर का जलना, केबल का जलना लगा हुआ है। इस समस्या से आ। जनता पूरी तरह बेहाल हो गई है।