मुजफ्फरनगर 25 मई प्राप्त समाचार के अनुसार
मतगणना केन्द्र पर सुरक्षा व्यवस्था‚ सी०सी०टी०वी० कैमरो सहित अन्य समस्त तैयारियो को ससमय पूर्ण करने हेतु सम्बन्धित काे निर्देशित किया गया–अपर जिलाधिकारी प्रशासन
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार एवं जिलाधिकारी महोदय श्री अरविन्द मल्लप्पा बंगारी के दिशा निर्देशन में आज दिनांक 25-05-2024 को अपर जिलाधिकारी प्रशासन ⁄ उप जिला निर्वाचन अधिकारी महोदय श्री नरेन्द्र बहादुर सिंह द्वारा अपनी टीम के साथ लोकसभा निर्वाचन 2024 के परिणामो के दृष्टिगत कूकडा मण्डी स्थित स्ट्रांग रूमो का निरीक्षण कर वोटो की गिनती की तैयारियो का जायजा लिया गया। जिसमें महोदय द्वारा मतगणना केन्द्र की सुरक्षा व्यवस्थाओ को सम्पूर्ण रूप से सुदृड करने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।
इसी क्रम में महोदय द्वारा मतगणना एेजेन्टो की विधानसभावार नियुक्ति व प्रशिक्षण तथा उनके पास जारी करना‚ मतगणना टेबिल‚ मतगणना में लगने वाले कर्मचारियो का प्रशिक्षण‚ काउंटिंग का राउंडवार एलाउन्समेन्ट‚ आब्जर्वर आरओ के लिए उचित व्यवस्था‚ मतगणना की ससमय फीडिंग‚ पोस्टल बैलेट पेपर की गिनती हेतु मतगणना टेबिल व कर्मचारियो का प्रशिक्षण‚ परिसर की साफ–सफाई‚ वीडियोग्राफी‚ मतगणना स्थल पर विद्युत की आपूर्ति‚ जलपान‚ बैठने की व्यवस्था आदि तैयारियो की व्यवस्थाओ को ससमय पूर्ण करने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक अपराध‚ श्री प्रशांत कुमार‚ क्षेत्रधिकारी नई मंडी रूपाली राय व कृषि विभाग के अधिकारी सहित सीआरपीएफ व पीडब्ल्यूडी के अधिकारी भी मौजूद रहे।