कार में जल कर पति-पत्नी की मौत,,
हरदोई-साण्डी मार्ग पर पेड़ से टकराने के बाद अर्टिगा कार में लगी भीषण आग,,
कार में ही पति-पत्नी की हुई दर्दनाक मौत,,
सूचना के बावजूद समय से नहीं पहुंची फायर ब्रिगेड,,
राहगीरों व ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत से बुझाई आग,,
सीएनजी सिलेंडर में विस्फोट होने से कार में लगी आग,,
मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से कार को हटाया,,
कोतवाली शहर के रद्धेपुरवा निवासी आकाश पाल और उसकी पत्नी कीर्ती सिंह की हुई मौत,,
पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मृतकों के परिजनों को दी सूचना,,
हरदोई के साण्डी थाना क्षेत्र के कान्हा गौशाला के पास हुआ हादसा।