जालौन के कालपी में दबंगो को नहीं है पुलिस का डर
कुछ समय पूर्व दबंगो के द्वारा लाठी डंडों से की गई थी मारपीट
पीड़ित परिजनों ने कालपी पुलिस से लगाई थी न्याय की गुहार
लेकिन पुलिस के द्वारा पीड़ित को मिला था झूठा आश्वासन पीड़ित का नहीं लिखा गया अभी तक मुकदमा
आज सुबह फिर दबंगो के द्वारा तपसिया करने का बनाया दबाव पीड़ित के न मानने पर दबंगो के द्वारा पीड़ित की घर में घुसकर की गई मारपीट
पीड़ित परिवार आज पुलिस अधीक्षक जालौन से न्याय की गुहार लगाने जाने वाला था उरई
दबंग को कहीं से लगी सूचना, दबंगों ने घर में घुसकर पीड़ित के साथ की मारपीट दी बद्दी बद्दी गलियां, जान से मारने की दी धमकी
पीड़ित परिवार फिर पहुंचा न्याय की आस लिए कालपी पुलिस के पास
लेकिन अभी भी कालपी पुलिस नहीं दे रही पीड़ित के ऊपर कोई ध्यान
आखिर क्या ऐसे ही पिटता रहेगा पीड़ित नहीं मिलेगा उसे न्याय
दबंगों ने पहले 8 तारीख में फिर 11 तारीख में और अब 24 तारीख में पीड़ित के साथ की मारपीट लेकिन कालपी पुलिस पीड़ित की सुनने को नहीं है तैयार
सूत्रों की अगर माने तो दबंगो के द्वारा पुलिस को दिया गया नजराना जिस वजह से पुलिस पीड़ित की सुनने में कर रही आना कानी
अब देखना यह होगा कि क्या पीड़ित को न्याय मिलेगा या फिर ऐसे ही न्याय के लिए दर-दर भटकता रहेगा पीड़ित पिटता रहेगा पीड़ित
जनपद जालौन के कालपी कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला हरीगंज का मामला