लखनऊ : हैलो फायर स्टेशन सरोजनीनगर से बोल रहे हैं? फैक्ट्री में आग लग गई है? अभी यह सूचना मिली ही थी कि दूसरे नंबर से कॉल आती है और कहा जाता है कि काम्प्लेक्स में आग लग गई। जब टीम मौके पर पहुंची तो वहां पर सबकुछ सामान्य मिला। इस तरह की लगातार कॉल सरोजनीनगर फायर स्टेशन पर कॉल आ रही थी। परेशान एफएसओ ने सरोजनीनगर थाने में प्रार्थना पत्र दिया। जिस पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दिया। एफएसओ सरोजनीनगर सुमित प्रताप सिंह के मुताबिक फर्रुखाबाद चिल्लावां अमौसी में सईद नाम का युवक रहता है। वह लगातार पिछले एक साल से फायर स्टेशन को मनगढ़ंत सूचना देकर परेशान कर रहा है। कभी कॉल कर बताता है कि घर में आग लग गई, तो कभी फैक्ट्री और वाणिज्यिक भवन में आग लगने की सूचना देता है। सूचना मिलने पर आपात सेवा अधिनियम 2024 के प्रोटोकाल के अनुसार टीम मौके पर रवाना की जाती है। वहां पहुंचने पर पता चलता है कि कोई घटना ही नहीं हुई है।
कॉल करने पर गाली देता है कॉलर
एएफएसओ के मुताबिक मौके पर घटना न होने की पुष्टि होती है। इस पर टीम द्वारा काल करने वाले सईद को फोन मिलाया जाता है। अक्सर वह फोन नहीं उठाता। उठा लिया और जानकारी मांगी गई तो गालियां देने लगता है। यहां तक की जान से मारने की धमकी देता। अधिकांश सूचना 7398220408 मोबाइल नंबर से दी गई है। इससे सूचना देने वाला अपना नाम सईद और पता फर्रुखाबाद चिल्लावां बताता है। उसे समझाने का प्रयास कई बार किया गया पर वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है।
एक साल से कर रहा परेशान
एफएसओ ने बताया कि फर्जी सूचना देने की पहली कॉल 7913266266 से 29 जुलाई 2023 को आई। इसके बाद धीरेंद्र यादव नाम बताकर एक अगस्त को 7318130074 से कॉल की गई। इसी तरह 23 सितंबर को 8171631810 को कॉल आई। 7398220408 से 7 नवंबर, 2 और 8 दिसंबर को कॉल किया गया। वहीं, 4 दिसंबर को नरगिस नाम के कॉलर ने 9696788942, अरूण राय के नाम से 11 फरवरी 2024 को 9817185241, उसी दिन 7398220408 नंबर से कॉल आई। इसके बाद 18 फरवरी को रमेश कुमार के नाम से 9026150116, 13 अप्रैल को विकास साहू के नाम से 9794329999, 23 अप्रैल को रामधारी के नाम से, 30 अप्रैल को इसी नंबर से राजेश के नाम, 12 मई को सुरेश, 15 मई और 21 मई को 7398220408 से कॉल किया गया। सभी जगह टीम पहुंची तो वहां कोई घटना नहीं हुई थी।
सही घटनाओं पर पहुंचने में हो रही दिक्कत
एफएसओ ने बताया कि फर्जी सूचनाओं के कारण फायर स्टेशन से जुड़े क्षेत्र में सही घटनाओं का काम प्रभावित हो रहा है। फायर स्टेशन में तीन अग्निशमन वाहन है। फर्जी सूचना पर दो वाहन रवाना हो जाते हैं। तीसरा वाहन वीवीआईपी ड्यूटी में एयरपोर्ट व अन्य स्थान पर तैनात रहता है। ऐसे वास्तविक घटना हो जाने पर जान माल की क्षति होने की संभावना बढ़ जाती है। प्रभारी निरीक्षक सरोजनीनगर शैलेंद्र गिरी ने बताया कि एफएसओ की तहरीर पर सईद के खिलाफ धमकाने, फर्जी सूचना देने और सरकारी काम में बाधा उत्पन्न करने की एफआईआर दर्ज किया गया है। वहीं, जितने भी नंबर उपलब्ध कराए गए है। सभी के कॉल डिटेल निकाले जा रहे है। जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।