अब सधावली के ही ग्राम प्रधान ने उठाये सवाल, प्रशासन को गहनता से करनी चाहिए इस संस्था की जांच——- आखिर किसके संरक्षण में चल रहा था बिना पंजीकरण के होस्टल—
कुछ दिन पूर्व हॉस्टल पर छापा पड़ने के बाद हरकत में आया जिला प्रोवेशन विभाग जांच करने में जुटा, इतने दिन बीत जाने पर क्या हुई जांच..
जिले में चल रहे चाइल्डलाइन 1098 सुस्त मात्र 1 कर्मचारी तैनात,
जिले में बाल कल्याण संरक्षण विभाग को नही थी बिना पंजीकरण के चल रहे संस्थान की जानकारी,
ईरानी स्कूल के नाम से भी क्षेत्र में प्रसिद्ध है यह हॉस्टल।।