एकतरफा इश्क के जुनून में नाकाम युवक ने किया था छात्रा का मर्डर.. परिजनों ने कराई नामजद FIR.
सहारनपुर के गंगोह में मानवी तोमर की गला काटकर की गई हत्या के मामले में परिवार ने सागर नाम के युवक के खिलाफ FIR दर्ज कराई है। सीसी कैमरे में भी सागर के लड़की के साथ विवाद होने की फुटेज़ सामने आई थी। सागर उसे लगातार प्रपोज कर रहा था.. लड़की नहीं मानी तो उसने लड़की का गला रेत दिया।
परिवार ने कहा…
बीपीईएस की छात्रा मानवी तोमर को आरोपी सागर लगातार परेशान कर रहा था। छात्रा ने अपने परिजनों को इसके बारे में शिकायत की थी। परिजनों ने कई बार आरोपी को समझाया कि ऐसा न करें, लेकिन आरोपी अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। पुलिस जांच में आया है कि आरोपी की पहले छात्रा के साथ कहासुनी हुई। उसके साथ मारपीट भी की। इसके बाद आरोपी ने धारदार हथियार से गला रेतकर उसकी हत्या कर दी।
पूरी तैयारी से आया था क़ातिल…
जिस तरीके से दिनदहाड़े आबादी के बीच जघन्य हत्याकांड को अंजाम दिया गया उससे लग रहा है कि आरोपी पहले से ही पूरी तैयारी के साथ आया था।