जनपद महोबा में श्रीमती अपर्णा गुप्ता, पुलिस अधीक्षक महोबा के निर्देशन पर अपराध की रोकथाम एवं अपराधिक गतिविधियों को कारित करने वाले अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे सघन चेकिंग/गिरफ्तारी अभियान के क्रम में आज दिनांक 22.05.2024 को श्री सत्यम्, अपर पुलिस अधीक्षक व श्रीमती हर्षिता गंगवार, क्षेत्राधिकारी कुलपहाड़ के निकट पर्यवेक्षण में श्री राधेश्याम वर्मा, प्रभारी निरीक्षक थाना महोबकंठ द्वारा प्रशिक्षु उ0नि0 अंकित कुमार यादव व प्रशिक्षु उ0नि0 श्रीकृष्ण वैश्य व कां0 कुंवर पाल के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया।
गठित हुई पुलिस टीम ने मुखबिर खास की सूचना पर रात्रि चेकिंग के दौरान थानाक्षेत्र अन्तर्गत ग्राम कनकुआ के पास से अवैध तमंचा/कारतूस के साथ 02 नफर अभियुक्तगण क्रमशः 1.देवकरन पुत्र हरिदास उम्र 23 वर्ष जिसके कब्जे से 01 अदद तमन्चा व 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर नाजायज बरामद किया व अभियुक्त 2.गोकुल पुत्र हरिदास उम्र करीब 25 वर्ष जिसके कब्जे से 01 अदद तमन्चा व 01 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर नाजायज बरामद करते हुए नियमानुसार गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से बरामदगी के आधार पर अभियुक्तों के विरुद्ध थाना महोबकंठ में क्रमशः मु0अ0सं0 105/24 व मु0अ0सं0 106/24 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया तथा अग्रिम कार्यवाही हेतु अभियुक्तों को मा0 न्यायालय के समक्ष पेशी हेतु भेजा गया ।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-
1.देवकरन पुत्र हरिदास उम्र 23 वर्ष 2.गोकुल पुत्र हरिदास उम्र करीब 25 वर्ष नि0गण ग्राम कनकुआ थाना महोबकंठ
बरामदगी- 01 अदद देशी तमंचा 315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर नाजायज बरामद ।
01 अदद देशी तमंचा 12 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर नाजायज बरामद