मध्य प्रदेश: के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता शिवराज सिंह चौहान इन दिनों लोकसभा चुनाव प्रचार के सिलसिले में दिल्ली में हैं. यहां उन्होंने एक बार फिर दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल पर हमला बोलते हुए उन्हें एक बड़ा धोखेबाज बताया, जिसने अपने लोगों को भी धोखा देने में कोई कसर नहीं छोड़ी. बुधवार को एक न्यूज एजेंसी के पत्रकार से बात करते हुए शिवराज ने अरविंद केजरीवाल को लेकर कहा कि ऐसा कोई सगा नहीं, जिसे केजरीवाल ने धोखा न दिया हो. वह न केवल एक भ्रष्ट अधिकारी है, बल्कि एक नटवरलाल भी है। जो दूसरों को धोखा देता है वह अपराधी है, और जो अपनी प्रजा को धोखा देता है वह महातुग है। उन्होंने किसी को धोखा नहीं दिया. आदरणीय अन्ना हजारे और प्रशांत भूषण सहित कई नेता हैं, जिन्हें अरविंद केजरीवाल ने धोखा दिया है। यह कोई दुर्घटना नहीं है. उन्होंने कुमार विश्वास के साथ क्या किया? आपने योगेन्द्र यादव के साथ क्या किया? अब बारी स्वाति मालीवाला की है.
शिवराज ने कहा कि मैं सिर्फ एक सवाल पूछना चाहता हूं कि वह (केजरीवाल) स्वाति मालीवाल के बारे में बात क्यों नहीं कर रहे हैं? स्वाति मालीवाल मुद्दे पर आप प्रमुख संजय सिंह ने पहले ही भावुक होकर कहा था कि कुछ गलत हुआ है। हम सख्त कदम उठाएंगे. लेकिन (केजरीवाल) अपने पीए सिस्टम पर क्यों नहीं बोलते? शिवराज ने केजरीवाल पर तंज कसते हुए कहा कि आप चुपचाप बैठे हैं, जरूर कोई दिक्कत है? क्या विभव कुमार हैं घोटाले के सूत्रधार? आपने अपनी बहन-बेटी का अपमान किया, जनता इसे बर्दाश्त नहीं करेगी।
पिछले सत्र में शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस की लगातार सरकारों और देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू को भी निशाने पर लिया था. शिवराज ने कहा कि पंडित जवाहर लाल नेहरू ने कश्मीर मुद्दे पर ऐतिहासिक गलती की. हमारे सुरक्षा बलों ने पाकिस्तान के खिलाफ लड़ाई लड़ी और युद्ध रोका। यदि युद्ध तीन दिन और चलता तो सारा कश्मीर हमारा हो जाता। फिलहाल तो पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर पर ही दोबारा कब्ज़ा होना चाहिए और हम इस पर फिर कब्ज़ा करेंगे।