गोरखपुर : लोकसभा चुनाव को लेकर तहसील प्रशासन अंतिम तैयारी में जुटा । ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ एसडीएम सदर मृणाली अविनाश जोशी तहसील सभागार में बीएलओ सुपरवाइजर के साथ बैठक कर निर्देशित किया कि सभी सुपरवाइजर अपने-अपने क्षेत्र के बीएलओ को निर्देशित करें कि वह घर-घर पहुंचकर मतदाता पर्ची मतदाताओं को पहुंचाएं जिससे मतदाता अपने मतदान केंद्र पर पहुंचकर आसानी से मतदान कर सके मतदाता को इधर-उधर भटकना न पड़े।
उन्होंने कहाकि सभी सुपरवाइजर सदर विधानसभा ग्रामीण विधानसभा पिपराइच विधानसभा कैंपियरगंज आशिक विधानसभा के सुपरवाइजर अपने अपने क्षेत्र के बीएलओ को बताए की चुनाव में आदर्श आचार संहिता का पालन करें, अपने को पूर्ण रूप से निष्पक्ष रखें। इससे कोई भी दल आरोप प्रत्यारोप न कर सकें। उन्होंने बताया इस बार मतदान केंद्र के बाहर मतदाता सहायता केंद्र भी खोला जा रहा है।
मतदाता सहायता केंद्र पर बीएलओ नवीनतम वोटर लिस्ट के साथ मौजूद रहकर मतदाताओं की समस्याओं का समाधान करेंगे। कहाकि सभी बीएलओ 24 घंटे के अंदर अपने अपने मतदान केंद्र का बारीकी से निरीक्षण कर लें। सभी मतदाता सूचना पर्ची मतदाता या उसके परिवार को ही मतदाता के घर पर दी जाएगी।
जिस समय मतदाता पर्ची दी जाएगी, उस समय बीएलओ मतदाता से सूचना पर्ची पाने का हस्ताक्षर भी कराएगा। मतदाता को जो मतदाता सूचना पर्ची दी जाएगी। उसमें क्यूआर कोड भी दिया गया है। बैठक के दौरान सदर तहसीलदार विकास कुमार सिंह सदर तहसील के समस्त सुपरवाइजर अन्य कर्मचारी गण मौजूद रहे।