लोकसभा निर्वाचन चुनाव को संपन्न करने के दृष्टिगत महोबा जनपद में मतदान के मद्देनजर गैर प्रांत के फोर्स चुनाव ड्यूटी में महोबा पहुंचे जिसमें मणिपुर से आए हेड कांस्टेबल कि अचानक तबीयत खराब होने के चलते उन्हें जिला अस्पताल प्रशासन अधिकारियों के द्वारा लाया गया जिन्हें अस्पताल में डॉक्टर ने देखते ही मृत घोषित कर दिया
मामले में अपर एसपी महोबा द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि मणिपुर राज्य से चुनाव ड्यूटी करने आए हेड कांस्टेबल जो पहले से बीमार थे और अपने कबरई स्थित कैंप में आराम कर रहे थे इसी बीच उनकी अचानक तबियत बिगड़ गई जिसके चलते उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने देखते ही हेड कांस्टेबल को मृत घोषित कर दिया।
उन्होंने कहा कि आगे उच्च अधिकारियों को भी मामले से अवगत करा दिया गया है और जो भी उचित करवाई है वह आगे आगे प्रशासनिक अधिकारी द्वारा कराई जा रही है।