महोबा से संवाददाता सैयद हम्माद अहमद की रिपोर्ट
महोबा शहर कोतवाली क्षेत्र में पांच शातिर महिलाओं ने एक ज्वेलरी शॉप से लगभग 71000 कीमत के सोने के आभूषण पार कर दिए। वही दुकानदार की सक्रियता के चलते संदेह होने पर महिलाओं से सख्ती के साथ पूछे जाने पर महिलाओं के कब्जे से पार किए गए सोने के आभूषण दुकानदार ने बरामद किए ।
ज्वेलरी शॉप व्यापारी ने मामले की सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने पांचो शातिर टप्पे बाज़ महिलाओं को हिरासत में लिया।
ताजा मामला महोबा मुख्यालय स्थित सराफा बाजार में स्थित सर्राफा व्यापारी राकेश कुमार सोनी की ज्वेलरी शॉप से सामने आया जहां महिलाएं सोने के आभूषण खरीदने के लिए पेंडल दिखाने की बात दुकानदार से कहने लगी पेंडल दिखाने के बाद और आभूषण दिखाने की बात शातिर महिलाओं में ज्वेलरी शॉप दुकानदार से कही,इसके बाद महिलाएं चांदी के जेवरात खरीदने की बात करने लगी महिलाओं को चांदी के जेवरात दिखाने के दौरान सोने के आभूषण देख रही महिला टप्पे बाज़ ने सोने के दो पेंडल जिनकी कीमत लगभग 71000 है उनको पार कर दिया और जल्द से दुकान से वापस जाने की तैयारी करने लगी। दिखाए गए आभूषणों को तोलने पर दुकानदार द्वारा आभूषण का वजन कम निकला इसके बाद संदेह होने पर महिलाओं से सख्ती से दुकानदार द्वारा पूछताछ की तो एक महिला के पास उसके पेंडल बरामद हो गए इसके बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ भी जमा हो गई मामले की सूचना मिलते ही महिला थाने की दरोगा ज्वेलरी शॉप पहुंची और पांच शातिर महिलाओं को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ शुरू कर दी।