महोबा से संवाददाता सैयद हम्माद अहमद की रिपोर्ट
महोबा जिले के पनवाड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम वेदों में उस समय अफरा तफरी मच गई जब एक युवक का गांव के ही पेड़ पर फंदे से लटका शव ग्रामीणों ने देखा।मामले की सूचना मिलते ही पुलिस के अधिकारी मौका स्थल पर पहुंच गए ।
वहीं मामले में जानकारी देते हुए एएसपी महोबा सत्यम द्वारा बताया कि युवक तेजराम जो हमीरपुर जनपद के राठ थाना क्षेत्र के सरसई गांव के रहने वाले हैं उनका पनवाड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम वेदों में पेड़ पर लटका शव बरामद हुआ है ग्रामीणों की मदद से पुलिस द्वारा मृतक के शव को पेड़ से नीचे उतारा गया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया उन्होंने कहा कि तहरीर के बाद और पोस्टमार्टम के बाद जो भी साक्ष्य सामने आएंगे उस पर विधिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।