मेरठ: ऋषिकेश में गंगा में बहे मेरठ के इंजीनियर अंकुर गोयल का पांच दिन बाद भी एसडीआरएफ और जल पुलिस पता नहीं लगा सकी। परिवार के लोग ऋषिकेश में डेरा डाले हुए हैं।
वहीं अंकुर गोयल के घर रिश्तेदारों का तांता लगा हुआ है। शारदा रोड वीर नगर निवासी अंकुर गोयल अपनी कंपनी के 35 लोगों के साथ ऋषिकेश में गए थे। नहाते समय अंकुर का पैर फिसल गया और वह गंगा के बहाव में आ गए।
उनके साथी अक्षय ने उन्हें बचाने का प्रयास किया लेकिन अंकुर आगे तक बह चुके थे। हादसे के पांच दिन बाद भी अंकुर गोयल का पता नहीं चल सका।
गुरुवार को दिनभर गोताखोर व एसडीआरएफ टीम ऋषिकेश से पंद्रह किमी दूर बैराज तक इंजीनियर की तलाश में जुटी रही।