99.70% से बोर्ड टॉप करने वाली छात्रा की ब्रेन हेमरेज से मौत, परिवार ने किया अंगदान, पेश की मिसाल
मोरबी की 16 साल की हीर का 10वी बोर्ड के रिजल्ट के 4 दिन बाद ही मौत की खबर दुखद है. छात्रा हीर 99.70% के मार्क्स के साथ टॉपर्स में शामिल थीं.
डॉक्टर बनने का सपना देख रही इस बच्ची की असमय मौत हो गई तो परिवार ने उसकी बॉडी और आंखे डोनेट कर मिसाल पेश की है.
बीती 11 मई को गुजरात बोर्ड का 10वीं कक्षा का रिजल्ट आया था. इसमें कई विद्यार्थियों ने टॉप किया, कई टॉपर अपनी आगे की पढ़ाई को लेकर काफी उत्सुक है. इनमें से कोई डॉक्टर बनना चाहता है तो कोई इंजीनियर तो कोई IAS या IPS अफसर बनने का सपना देख रहा है.
अपने सपनो को आंखों में संजाेकर आगे की कक्षा का एडमिशन लेकर आगे बढ़ चुके है, लेकिन गुजरात बोर्ड की एक टॉपर ऐसी है जो टॉप करने के बाद 4 दिन ही जिंदा रह पाई.