बरेली : चौकीदार को होमगार्डों द्वारा पीटने का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बता दें कि नवाबगंज के गांव बहोरनगला के रहने वाले चौकीदार वीरेंद्र धानुक मंगलवार शाम चार बजे अपनी जमीन का फर्द निकलवाने तहसील गए थे जहां तहसीलदार की सुरक्षा में तैनात होमगार्ड वीरबहादुर गंगवार और रामपाल गंगवार ने उनके साथ अमानवीय ढंग से मारपीट की थी। इस मामले में आज भीम आर्मी के पदाधिकारियों ने एसएसपी को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की।
ज्ञापन देने आए भीम आर्मी के पदाधिकारियों ने बताया कि बीते दिनों तहसीलदार परिसर नवाबगंज में तहसीलदार नवाबगंज रजनीश सक्सेना की सुरक्षा में तैनात होमगार्डों वीर बहादुर गंगवार और रामपाल गंगवार द्वारा संविधान विरोधी भाजपा को वोट न करने पर जातिय टिप्पणी करते हुए उन लोगों ने कहा “तुम लोग राशन खाते हो… और वोट किसी और को करते हो और बहोर नगला के चौकीदार वीरेन्द्र धानुक को जमीन पर गिराकर रायफल की बटों से बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया। जब मन नहीं भरा तो अमानवीयता की सारी हदें पार करते हुए वीरेन्द्र धानुक के चेहरे पर होमगार्डों ने अपने जूते से कुचलना शुरू कर दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। होमगार्डों ने वीरेन्द्र धानुक को पीटते हुए अमानवीयता की सारी हदें पार कर दी, लेकिन, प्रशासन द्वारा उक्त होमगार्डों का बचाव करते हुए मात्र शांतिभंग में चालान करके आसानी से जमानत दे दी गई। इससे प्रशासन का सत्ता के दवाब में होना साफ जाहिर दिखता है।
भीम आर्मी भारत एकता मिशन और आजाद समाज पार्टी की मांग है कि होमगार्ड वीर बहादुर गंगवार व रामपाल गंगवार के खिलाफ आपराधिक धाराओं में गिरफ्तारी कर जेल भेजे और विभागीय कार्रवाई करते हुए तुरन्त बर्खास्त किया जाए। ऐसा नहीं करने पर हम बड़े आंदोलन के लिये बाध्य होगें। इस दौरान सपा बरेली लोकसभा उम्मीदवार प्रवीण सिंह ऐरन आदि ने अपने विचार रखे और घटना की निंदा की।