अवगत कराना है कि आज दिनांक 16.05.2024 को थानाक्षेत्र बुढ़ाना के अन्तर्गत ग्राम राजपुर-छाजपुर निवासी एक किसान ब्रहमपाल पुत्र बृजपाल अपनी पत्नी, पुत्री तथा एक अन्य पडोसी के साथ अपने ट्रैक्टर से खेत पर जा रहे थे कि अचानक अनियन्त्रित होकर ट्रैक्टर पलट गया जिसमें ब्रहमपाल उपरोक्त की मौके पर ही दुखद मृत्यु हो गयी।
तथा ट्रैक्टर पर सवार अन्य तीन गंभीर रुप से घायल हो गये। सूचना पर थाना बुढ़ाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची तथा घायलों को उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया।
क्षेत्राधिकारी बुढ़ाना तथा तहसीलदार बुढ़ाना द्वारा भी घटनास्थल का निरीक्षण किया गया।
थाना बुढ़ाना पुलिस द्वारा मृतक के शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु भेज अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। मौके पर कानून एवं शान्ति –व्यवस्था की स्थिति सामान्य है।