मुंबई : छोटे पर्दे से करिअर शुरू करने वालीं एक्ट्रेस हिना खान कई शॉर्ट फिल्मों में काम कर चुकी हैं। हिना ने स्टार प्लस के शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से डेब्यू किया था। वे ‘अक्षरा’ का रोल कर सबके दिलों में बस गईं। हिना इन दिनों अपनी पहली पंजाबी फिल्म ‘शिंदा शिंदा नो पापा’ को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। हिना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। अब हिना ने पीरियड्स के दिनों में काम करने पर अपनी राय रखी है।
हिना ने स्टोरी शेयर कर टाइटल लिखा, “पीरियड्स के दौरान हम ‘ना’ कह सके’, आगे उन्होंने लिखा, “काश मेरे पास पीरियड्स के पहले दो दिन शूटिंग न करने का ऑप्शन होता तो कितना अच्छा रहता। इन दिनों शरीर में ज्यादा ताकत नहीं रहती है। लेकिन बाहर शूटिंग करनी पड़ती है। लगभग 40 डिग्री में… पीरियड्स पेन, मूड स्विंग, डिहाइड्रेशन, गर्मी, डिस्कंफर्ट, लो बीपी, ऐसे में शूटिंग, जिसमें धूप में बहुत ज्यादा भागना पड़ता है…ये आसान नहीं है।” उल्लेखनीय है कि हिना के अलावा बॉलीवुड की कई टॉप एक्ट्रेस भी पीरियड्स के दिनों में काम करने का अनुभव शेयर कर चुकी हैं। एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने एक इंटरव्यू में कहा था कि कई महिलाओं को इन दिनों पेट में दर्द होता है और भयानक ऐंठन होती है, इसीलिए ऐसे में उसे कितना आराम चाहिए ये उस पर निर्भर करता है। TAGSपीरियड्सदौरान शूटिंगबोलीं हिनाDURING PERIODSSHOOTINGHINA SAIDजनता से रिश्ता न्यूज़जनता से रिश्ताआज की ताजा न्यूज़हिंन्दी न्यूज़भारत न्यूज़