गोरखपुर: सहजनवा इलाके के रानूखोर गांव में आमी नदी के किनारे आजमगढ़ जिले की युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. आरोप है कि घर से नाराज होकर निकली युवती की मदद करने के बहाने युवक ने घटना को अंजाम दिया है. की सुबह बजे पास के गांव में जाकर युवती ने घटना की जानकारी दी. इसके बाद पुलिस और परिजनों को जानकारी दी गई. युवती के चेहरे व शरीर पर चोट लगने के कारण उप के लिए सीएचसी भेजा गया. पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात पर दुष्कर्म का केस दर्ज कर आरोपी की पहचान की कोशिश में जुटी है.
आजमगढ़ के जीयनपुर इलाके की रहने वाली 20 वर्षीय युवती की सुबह सात बजे के करीब नाराज होकर घर से निकल गई. परिजन उसकी खोजबीन कर रहे थे कि इसी बीच युवक रास्ते में मिला. उसने घर पहुंचाने के लिए कहा. फिर बस में बैठाकर वह गोरखपुर रोड पर ले आया. रात में युवक ने कुछ नशीला पदार्थ खिला दिया. उसके बाद युवक ने नदी के किनारे जंगल में ले जाकर युवती से दुष्कर्म किया. भोर में युवती गांव में पहुंचकर दरवाजा पीटने लगी. जब लोग बाहर निकले तो युवती को निर्वस्त्रत्त् देखकर सन्न रह गए. उसके चेहरे-शरीर पर खरोच के निशान थे
ग्रामीणों ने युवती को कपड़े दिए व तत्काल पुलिस व युवती द्वारा बताए गये परिवारीजनों के नंबर पर सूचना दी. पुलिस ने युवती को उप को सीएचसी भेज दिया. सूचना पर पिता भी थाने पहुंच गए. घटना की सूचना पर एसपी नार्थ जितेन्द्र श्रीवास्तव, सीओ गीडा अनुराग सिंह, एसओ मदन मोहन मिश्र ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. सीओ गीडा अनुराग सिंह ने कहा कि पीड़िता के पिता की तहरीर पर अज्ञात पर दुष्कर्म का केस दर्ज किया गया है.