महोबा से संवाददाता सैयद हम्माद अहमद की रिपोर्ट
बुधवार दोपहर लगभग 12 बजे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हमीरपुर महोबा लोकसभा सीट के प्रत्याशी कुंवर पुष्पा सिंह चंदेल के समर्थन में एक विशाल जनसभा को संबोधित करने महोबा मुख्यालय के डाक बंगला मैदान में पहुंचे जनता को संबोधित करते समय उन्होने पाकिस्तान देश पर जमकर निशाना साधा और साथ ही विपक्षी पार्टी के लोगों पर भी जमकर गरजे।
बता दे कि आगामी 20 मई को हमीरपुर महोबा संसदीय क्षेत्र में मतदान किया जाना है जिसके चलते आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महोबा मुख्यालय के डाक बंगला मैदान में पहुंचे उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जनता जनार्दन की पार्टी भाजपा पार्टी ने जनता के लिए कई योजनाएं बनाते हुए जनता को लाभान्वित करने का काम किया है उन्होंने कहा कि अगर जनता ऐसे ही लोकसभा क्षेत्र के विकास के लिए काम देखना चाहती है तो आने वाली 20 मई को भाजपा संसदीय क्षेत्र प्रत्याशी पुष्पेंद्र सिंह चंदेल को जनता वोट देने का काम करें।
इसके अलावा उन्होंने राम मंदिर के मुद्दे को लेकर जमकर विपक्षियों पर निशाना साधा।