प्रेम प्रसंग के चलते लड़की के पिता ने की थी युवक की हत्या।
जालौन कोतवाली क्षेत्र के ग्राम माडरी में दिनांक 11.05.2024 को गाँव के बाहर खेत में एक शव मिला था।
जिसकी अज्ञात व्यक्तियों द्वारा हत्या कर देने की सनसनीखेज घटना का जालौन कोतवाली पुलिस व एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त टीम ने महज 48 घण्टे के अन्दर सफल अनावरण कर घटना से सम्बन्धित 01 अभियुक्त एवं 01 अभियुक्ता को गिरफ्तार कर आलाकत्ल बरामद किया गया।
दिनाँक 11.05.2024 को कोत० जालौन में सूचना प्राप्त हुई थी कि आकाश कुमार गुप्ता उर्फ गोलू पुत्र विजय नारायण उम्र करीब 28 वर्ष की किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा हत्या कर शव को गंगा प्रसाद कुशवाहा पुत्र गौरी शंकर कुशवाहा नि०ग्राम माड़ी थाना जालौन जनपद जालौन के खेत में फेंक दिया है।
घटना के सम्बन्ध में वादी विजय नारायण गुप्ता पुत्र स्व० विश्वनाथ गुप्ता ग्राम माडरी थाना जालौन जनपद जालौन की तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 145/24 धारा 302 भावि बनाम अज्ञात पंजीकृत कर घटना के अनावरण हेतु पुलिस टीमें गठित की गयीं थीं,
जिसके क्रम में दिनांक 13.05.2024 को प्रकाश में आये अभियुक्त राजबहादुर उर्फ पल्लू कुशवाहा पुत्र स्व० रघोले उम्र करीब 40 वर्ष व अभियुक्ता शिववती पत्नी राजबहादुर उर्फ पल्लू उम्र करीब 38 वर्ष निवासीगण ग्राम माडरी थाना जालौन जनपद जालौन को ग्राम मडारी के बाहर स्थित तालाब के पास वीरपुरा रोड से गिरफ्तार कर उनकी निशादेही पर आलाकत्ल सब्बल व रक्त रंजित कपड़े व मृतक का मोबाइल फोन बरामद किया गया।
पूछतांछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि मृतक और मेरी पुत्री आपस में बातचीत करते थे।
घटना के दिन मृतक मेरी पुत्री से मिलने मेरे घर आ गया था।
जब मैने उसे अपनी पुत्री के साथ देखा तो क्रोधित होकर सबब्ल से प्रहार करके उसकी हत्या कर दी थी और अपनी पत्नी की मदद से शव को गांव के बाहर खेत में फेंक दिया था।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम-राजबहादुर उर्फ पल्लू कुशवाहा पुत्र स्व० रधोले निवासी ग्राम माडरी थाना जालौन जनपद जालौन।
शिववती पत्नी राजबहादुर उर्फ पल्लू निवासी ग्राम माडरी थाना जालौन जनपद जालौन।
अभियुक्त के पास से
1 अदद सबब्ल आलाकत्ल 01 अदद मोबाइल फोन मृतक का
रक्त रंजित कपड़े मिले