मेहंदी के गहरा रंग से उत्साह और उमंग महिलाओं के चेहरे पर साफ दिख रहा है-निगहत खान
प्रयागराज /भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र,क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने अपने सहयोगियों व महिला ब्रिगेड के साथ हर घर कुंडी खटखटाते सहित महिलाओं की हथेलियां में विभिन्न सूक्ति वाक्य का श्रंगार मेहंदी से कमल का फूल 400 पार मेहंदी का रंग जैसे-जैसे गहरा होता जा रहा था उत्साह और उमंग महिलाओं के चेहरे पर साफ दिख रहा था। मोहल्ले का वातावरण मोदी-योगी जिंदाबाद के नारों से सुशोभित हो रहा था।
क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने उपस्थित महिलाओं से कहा कि प्रत्येक महिला को10 घर संपर्क- संवाद सहित अपने बूथ पर पिछले बार की तुलना में इस बार कमल पर 370 वोट ज्यादा डलवाने का संकल्प लेना है।
महिला ब्रिगेड की प्रमुख निगहत खान ने कहा कि हमें बड़ी खुशी है चुनाव प्रचार में महिलाएं जोर-शोर से जनसंपर्क में चल रही हैं प्रधानमंत्री मोदी के नाम की मेहंदी अपने हाथों में लगाकर महिलाओं ने केंद्र-प्रदेश की योजनाओं के लाभ की जमकर तारीफ करते हुए नारे लगाए तीसरी बार मोदी सरकार।जनसंपर्क अभियान में प्रमुख रूप से सरदार पतविंदर सिंह,निगहत खान, रुखसार,गुड़िया,हसीन फातमा,सालिया,हरमनजी सिंह,सलिहा,दलजीत कौर सहित कई राष्ट्रभक्ति स्वयंसेवक उपस्थित रहे।