इंदौर: इंदौर की आजाद नगर थाना पुलिस और बदमाशों के बीच मंगलवार देर शाम मुठभेड़ हो गई. बदमाशों के फायरिंग करने पर पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लग गई. जबकि दूसरा भागते समय दीवार से टकराकर घायल हो गया। रविवार की रात बदमाशों ने एक व्यापारी से सुपारी लेकर एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। डीसीपी जोन-1 विनोद कुमार मीणा के मुताबिक, आजाद नगर में नूरानी मस्जिद के पास 20 साल के मोईन खान की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. सूचना मिली कि हत्या में शामिल शूटर शाकिर उर्फ भैया और अमन शाह (चंदन नगर) स्कीम 140 में चले गए हैं। आजाद नगर और तेजाजी नगर थाने की टीम ने घेराबंदी की तो शाकिर ने टीआई नीरज मेढ़ा पर फायरिंग कर दी।
एक गोली सरकारी गाड़ी में लगी, जबकि दूसरी टीआई के कान के पास से निकल गई। टीआईए ने भी दो गोलियां चलाईं, जिनमें से एक शाकिर के पैर में लगी। डीसीपी के मुताबिक अमन बाइक चला रहा था. शाकिर को गोली लगते ही अमन बाइक से भागा, लेकिन दीवार से टकराकर घायल हो गया। आरोपी के पास से एक पिस्तौल बरामद हुई, जो प्रॉपर्टी एवं मार्बल व्यवसायी आरिफ खिलजी (नयापुरा) ने दी थी. आरिफ ने ही 3 लाख रुपये की सुपारी दी थी. बड़े भाई की जगह छोटे भाई की हत्या कर दी गयी: मार्बल कारोबारी आरिफ की इकलौती बेटी अलीशा ने नौ महीने पहले मोइन (जिसकी हत्या कर दी गई) के बड़े भाई मुबस्सर से प्रेम विवाह किया था। जब अलीशा ने संपत्ति में हिस्सा मांगा तो पिता आरिफ नाराज हो गए। वह अपनी बेटी की शादी एक अमीर परिवार में करना चाहता था।
यहां आरोपी शाकिर और अमन आरिफ के अधीन काम करता है। उसने अपने भतीजे नाहिब जटू (खजराना) के माध्यम से मुबस्सर को मारने की साजिश रची, जिसकी शादी अलीशा से हुई थी। शाकिर और अमन तीन लाख रुपये में गोली मारने को तैयार थे। पांच हजार रुपये एडवांस दिए। मुबस्सर पर आजाद नगर में रहने वाले अहमद रजा और लियाज ने छापा मारा था। लियाज़ और अहमद को 700 रुपये दिए गए. लियाज मोइन को सिगरेट पीने के बहाने घर से बाहर ले गया. अहमद शूटर के पास रुका। आरोपी मुबस्सर की जगह मोईन को लेकर आए. जब मोईन ने अजनबियों को देखा तो उसे शक हुआ और वह कार से कूदकर भाग गया। इसी बीच शूटर ने पीछा कर फायरिंग कर दी. एसीपी आशीष पटेल के मुताबिक, आरोपी अजमेर भाग गया। मंगलवार को वे मुबस्सर को मारने के लिए आजाद नगर की ओर जा रहे थे।
व्यवसायी ने एक पिस्तौल भी दी: आरोपी अमन के खिलाफ एक और शाकिर के खिलाफ पांच मुकदमे दर्ज हैं। चुनाव के दौरान चंदननगर पुलिस ने शाकिर को घेर लिया। पूछताछ में बताया गया कि जिस पिस्टल से मोईन को गोली मारी गई, वह भी आरिफ ने ही दी थी. आरोपी आरिफ की तलाश जारी है. वह भाजपा नेताओं से जुड़ा हुआ है। उसने शाकिर और अमन से कहा कि वह नेताओं की मदद से उन्हें बचा लेगा। इस घटना के बाद जब आरिफ ने अपना फोन बंद कर दिया तो पैसे न मिलने पर उसे पास ही भागना पड़ा.