लखनऊ : कॉमन यूनिवर्सिटी इंट्रेस टेस्ट (सीयूईटी) की परीक्षा लखनऊ के 41 केंद्रों पर आयोजित हुई। पहली बार ऑफलाइन मोड यानि पेपर पेन मोड में आयोजित परीक्षा में 20 हजार के करीब छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। बुधवार सुबह 8 बजे से शुरू हुई परीक्षा कड़ी सुरक्षा के बीच आयोजित हुई। पहले दिन की परीक्षा में रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, अंग्रेजी और जनरल टेस्ट से जुड़े प्रश्न पूछे गए। परीक्षा के दौरान केन्द्रों के बाहर काफी संख्या में अभिभावक मौजूद रहे। उधर वाहनों की बढ़ी संख्या के कारण इंदिरा नगर और गोमती नगर स्थित परीक्षा केन्द्रों पर देर तक जाम जैसी स्थिति देखने को मिली। छह दिवसीय परीक्षा का आयोजन 23 मई तक लखनऊ के अलग-अलग केन्द्रों पर संचालित होगा।
Menu