Mahindra XUV 3XO: ग्राहकों का खत्म हुआ इंतज़ार, लॉन्च हो गई महिंद्रा की ये धांसू SUV! कीमत 7.49 लाख रुपये से शुरू…
मुख्यअतिथि सांसद रवि किशन ने बोलें, सड़कों पर धमाल मचाएगी महिंद्रा की यह नई गाड़ी…
गोरखपुर : महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी के अधिकृत डीलर सिंह सरदार मोटर्स नौसढ़, गोरखपुर स्थित शोरूम पर XUV 3XO मॉडल लॉन्च किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि रवि किशन शुक्ल जी (सांसद गोरखपुर एवं भोजपुरी मेगास्टार) एवं सिंह सरदार मोटर के एमडी प्रीतपाल सिंह एवं जसविंदर सिंह “सनी”, रवनीत सिंह “हन्नी”, गगनदीप सिंह (साहिब KIA) के द्वारा XUV 3XO मॉडल लॉन्च किया गया ।
कंपनी के एरिया मैनेजर दीपक चक्रवर्ती ने इस गाड़ी की खूबियां गिनाते हुए बताया कि महिंद्रा न्यू XUV 3xO अपने सेगमेंट में एडवांस फीचर्स के साथ उपलब्ध है, उन्होंने बताया इस गाड़ी की शुरुआती कीमत 7.49 लाख है । इसके साथ ही इस सेगमेंट में पहली बार स्काई रूफ 17 इंच डायमंड कट एलॉय व्हील, एडास लेवल-2 एवं बेसिक मॉडल से ही सिक्स एयर बैग तथा सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए ईएसपी सूट दिया गया है ।
जिसमें 12 प्लस सुरक्षा फीचर्स एवं बेसिक मॉडल से ही सभी पहियों में डिस्क ब्रेक एवं हरमन गार्डन का इन्फोटेंमेन्ट म्यूजिक सिस्टम जो की 7 स्पीकर के साथ उपलब्ध है । कंपनी का दावा है कि यह गाड़ी चला कर ग्राहक रोमांचित महसूस करेंगे ।
लांच के अवसर पर मौजूद काफी ग्राहक गाड़ी को देखकर आकर्षित हुए एवं सराहना की। इस मौके पर सिंह सरदार मोटर्स के जनरल मैनेजर श्री संजय शाही, मैनेजर राकेश सिंह, अमरेश शुक्ला, अखिलेश प्रताप सिंह, सुजीत शाही अतुल श्रीवास्तव, जाकिर, विजयलक्ष्मी, शगुन एवं सभी फाइनेंसर व गणमान्य लोग उपस्थित थे ।