गोरखपुर : आज 16 प्रत्याशियों ने किया नामांकन आज कुल 19 प्रत्याशियों ने किया नामांकन तीन प्रत्याशियों ने दूसरी व चौथी बार किया नामांकन 67 बांसगांव लोकसभा से 11 प्रत्याशी मैदान में आज पांच प्रत्याशियों ने किया नामांकन आज कुल आठ प्रत्याशियों में किया नामांकन तीन प्रत्याशी दूसरी बार किये नामांकन प्रेक्षक गोरखपुर लोक सभा आईएएस नथमल डिडेल रहे मौजूद प्रेक्षक बांसगांव लोकसभा आईएएस आर मेनका रही मौजूद
गोरखपुर 64 गोरखपुर लोकसभा से आज 16 प्रत्याशियों ने किया नामांकन तीन प्रत्याशी दूसरी और चौथी बार किए नामांकन जमीरउद्दीन अहमद मुस्लिम मजलिस पार्टी चंद्रशेखर सिंह जनता शासन पार्टी अमिता भारती बहुजन मुक्ति पार्टी साहबज़ादा निर्दल मृदुल कुमार श्रीवास्तव निर्दल रमाकांत राष्ट्रीय भागीदारी पार्टी कन्हई निर्दल अंकित शाह भारतीय युवजन एकता पार्टी प्रेम प्रकाश निर्दल विजय कुमार भारती राष्ट्रीय विकास पार्टी लालधारी यादव निर्दल अशोक निर्दल अनिल यादव निर्दल महेंद्र कुमार निर्दल रेखा निर्दल राजन यादव उर्फ अर्थी बाबा निर्दल काजल निषाद इंडिया गठबंधन चौथा पर्चा आनंद कुमार यादव भारतीय जवान किसान पार्टी दूसरा पर्चा जितेंद्र राष्ट्रीय सुरक्षा पार्टी दूसरा पर्चा प्रेक्षक आईएएस नथमल डिडेल जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिला अधिकारी कृष्ण करुणेश रिटर्निंग ऑफिसर एसडीएम कैंपियरगंज रोहित मौर्य सहायक रिटर्निग ऑफिसर मृणाली अविनाश जोशी सहायक रिटर्निंग अफसर उप जिला अधिकारी सिद्धार्थ पाठक आरओ सहायक विद्या चरण पांडे के समक्ष स्वयं मौजूद रहकर अपने-अपने पर्चे दाखिल किए । गोरखपुर लोकसभा से 32 प्रत्याशी मैदान में है 15 अप्रैल को पर्चे का जांच किया जाएगा।
67 बांसगांव लोकसभा से आज पांच प्रत्याशियों गया प्रसाद मुरलीधर राजेंद्र चौधरी सिकंदर राकेश सभी निर्दल तीन प्रत्याशियों सदल प्रसाद श्रवण निराला राम समुझ ने दूसरी बार प्रेक्षक आईएएस आर मेनका रिटर्निंग अफसर जीडीए उपाध्यक्ष आनंद वर्धन रिटर्निंग ऑफिसर एसडीएम गोला केसरी नंदन तिवारी सहायक रिटर्निग ऑफिसर एसडीएम बांसगांव प्रदीप सिंह एसडीएम चौरी चौरा प्रशांत वर्मा के समक्ष पहुंचकर अपने-अपने पर्चे प्रत्याशियों ने दाखिल किया आज कुल 8 प्रत्याशियों ने किया नामांकन अब बासगाव लोकसभा से 11 प्रत्याशी मैदान में है। पर्चे की जांच 15 मई को किया जायेगा। नामांकन सुरक्षा नोडल अधिकारी पुलिस अधीक्षक दक्षिणी जितेंद्र कुमार व क्षेत्राधिकारी खजनी ओंकार तिवारी की देखरेख में एलआईयू व पुलिस की टीम अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए मुस्तैदी के साथ मौजूद रहे।